पेंडिंग सुधारने के लिए कॉलेज में करना होगा आवेदन
पेंडिंग सुधारने के लिए कॉलेज में करना होगा आवेदन
:: विश्वविद्यालय ने एक दिन पूर्व जारी किया है स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम
तीन हजार से अधिक छात्रों का परिणाम है पेंडिंग
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों काे पेंडिंग परिणाम में सुधार कराने के लिए विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि अब सभी डॉक्यूमेंट लगाकर छात्र अपना आवेदन कॉलेज में ही जमा करेंगे. कॉलेज अपने स्तर से उनके आवेदन की जांच करेंगे और इसके बाद आवेदन को समेकित कर विश्वविद्यालय को भेजेंगे. यहां से आवेदनों का एक साथ निष्पादन कर दिया जाएगा. 15 दिनों के भीतर विद्यार्थियों की समस्या का समाधान हो जाएगा. ऐसे में विद्यार्थियों को अपना आवेदन लेकर विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी. विश्वविद्यालय में प्रतिदिन बेतिया, बगहा, नरकटियागंज से लेकर सीतामढ़ी और वैशाली तक से छात्र-छात्राएं पेंडिंग की समस्या को लेकर पहुंचते हैं. एक दिन में समाधान नहीं होने पर उन्हें कई बार दौड़ लगानी पड़ती है. ऐसे में विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए काॅलेज में ही आवेदन करने का विकल्प दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
