अहियापुर के मिठनपुरा फोरलेन पर आपस में टकराए तीन वाहन, कार क्षतिग्रस्त, चार जख्मी

Three vehicles collided, car damaged

By SUMIT KUMAR | August 10, 2025 9:35 PM

संवाददाता मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना के मिठनपुरा चौक वसंत पैलेस के पास एनएच-57 पर रविवार की दोपहर तीन वाहन आपस में टक्करा गए. घटना में कार सवार दो बच्चे समेत चार लोग जख्मी हो गए. हालांकि कार के एयर बैग के कारण सभी को हल्की-फुल्की चोट लगी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं. उधर, घटना को लेकर मौके पर भीड़भाड़ लगा रहा. सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ देर तक अफरातफरी मची रही. इसी बीच घटना में दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक और स्कार्पियो को लेकर चालक निकल गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी. कार को स्थानीय लोगों के सहारे पुलिस ने सड़क से किनारे किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मिठनपुरा चौक पर ट्रक खड़ा था. स्कार्पियो के चालक ने कार चालक को चकमा दिया. जिसके बाद स्कार्पियो से कार टक्काराते हुए ट्रक में ठोकर मारी थी. जिसके बाद कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.इधर, जख्मी लोगों में मधुबनी जिला के शंकर कुमार (34), उनकी पत्नी ज्योति (32 ),व पुत्र तनुष (6 ) व एक अन्य बच्चा है. सभी रक्षाबंधन में मधुबनी गए थे. वहां से पटना लौट रहे थे. इसी दौरान गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर गश्ती दल को भेजा गया था. किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है