एसकेएमसीएच में डेंगू के तीन संदिग्ध मरीज भर्ती
एसकेएमसीएच में डेंगू के तीन संदिग्ध मरीज भर्ती
फोटो दीपक 46 संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में एक बार फिर डेंगू का खतरा मंडराने लगा है. एसकेएमसीएच में डेंगू के तीन संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है. इन मरीजों को तेज बुखार, शरीर में दर्द और प्लेटलेट्स की कमी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. अस्पताल प्रशासन ने तीनों मरीजों को विशेष वार्ड में आइसोलेट कर दिया है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है. मरीजों के खून के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू की पुष्टि हो पाएगी. एसकेएमसीएच के अधीक्षक, डॉ. सतीश कुमार, ने बताया कि फिलहाल तीन संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी की हालत स्थिर है. रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी. पिछले साल डेंगू के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी, जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग इस बार पूरी तरह सतर्क है. विभाग ने सभी प्रखंडों में निगरानी बढ़ा दी है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
