रेल पुलिस में बड़ा फेरबदल, तीन अधिकारी हुए इधर से उधर
Three officers shifted from one place to the other
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने अपराध नियंत्रण की समीक्षा करते हुए तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया है. यह फेरबदल दो दिन पहले हुई मासिक अपराध गोष्ठी के बाद किया गया है, जिसमें सभी थानाध्यक्षों, डीएसपी और इंस्पेक्टरों के कार्यों की समीक्षा की गयी थी. समीक्षा के दौरान कुछ अधिकारियों के काम में शिथिलता पायी गयी, जिसके बाद उन्हें चेतावनी जारी की गयी थी, इसी क्रम में अब ये तबादले किए गए हैं. जिसमें इंस्पेक्टर दिनेश कुमार साहू, जो अब तक जिला सूचना इकाई में तैनात थे. उन्हें नरकटियागंज रेल क्षेत्र का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है. उनके स्थान पर, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार को डीआइओ का नया प्रभारी बनाया गया है. स्वास्थ्य कारणों से सिवान में पदस्थापित रेल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को उनके पद से हटाकर सोनपुर का सर्किल इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है. सोनपुर के निवर्तमान सर्किल इंस्पेक्टर राजकिशोर सिंह को रेल पुलिस लाइन में मेजर के पद पर तैनात किया गया है. वहीं, विकास कुमार आजाद को मेजर के पद से हटाकर सिवान का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. इस फेरबदल को रेल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
