जंक्शन पर एलिवेटेड रोड का काम तेज, दो पिलरों के बीच लगे तीन गार्डर

Three girders installed between two pillars

By LALITANSOO | August 18, 2025 8:28 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में बन रहे एलिवेटेड रोड का काम अब रफ्तार पकड़ चुका है. रेलवे स्टेशन के सामने बने पिलरों पर गार्डर चढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है. बड़े-बड़े क्रेन की मदद से दो पिलरों के बीच गार्डर को लेकर काम हो रहा है. ये गार्डर, एलिवेटेड रोड के मुख्य ढांचे का हिस्सा बनेंगे. इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही, इसके ऊपर ढलाई का काम शुरू किया जाएगा. यह एलिवेटेड रोड मुजफ्फरपुर जंक्शन के पुनर्विकास परियोजना का एक अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्टेशन पर यातायात को सुगम बनाना और यात्रियों की सुविधा बढ़ाना है. इस रोड के बनने से स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़-भाड़ कम होने की उम्मीद है, जिससे लोगों का आवागमन और भी आसान हो जाएगा. दूसरी तरफ, नये बने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) को नए फुट ब्रिज से जोड़ने के लिए स्काईवॉक का काम भी साथ-साथ चल रहा है. इस स्काईवॉक के कई फ्रेम लगाए जा चुके हैं, जो जल्द ही पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म संख्या-6 और 1 पर शेड लगाने का काम भी मंगलवार से शुरू होने की उम्मीद है. इन सभी विकास कार्यों के बावजूद, सीटीबी बिल्डिंग में कार्यालयों और सुविधाओं को स्थानांतरित करने को लेकर अभी भी अधिकारियों के बीच मंथन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है