रेल पटरी या फिर चलती ट्रेन में रील्स बनाने वाले जायेंगे जेल

रेल पटरी या फिर चलती ट्रेन में रील्स बनाने वाले जायेंगे जेल

By PRASHANT KUMAR | September 22, 2025 10:24 PM

सीतामढ़ी रेल खंड के जुब्बा सहनी स्टेशन पर आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएएफ) ने सोमवार को मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड के जुब्बा साहनी रेलवे स्टेशन पर एक जन जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान, आरपीएफ की टीम ने यात्रियों को यात्रा के दौरान होने वाली संभावित परेशानियों और उनसे बचने के तरीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. यह अभियान इंस्पेक्टर मनीष कुमार के निर्देशानुसार और जमादार राजेंद्र कुमारी सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. टीम में जमादार पवन कुमार ठाकुर और अन्य जवान भी शामिल थे. यात्रियों को दी गई सुरक्षा से जुड़ी अहम सलाह नशा खुरानी, पॉकेटमारी और बैग लिफ्टिंग : यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह, जेबकतरों और बैग चुराने वाले अपराधियों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया गया. रेल संपत्ति को नुकसान : आरपीएफ ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पत्थरबाजी करना, रील्स बनाना और बेवजह रेलवे लाइन पार करना कानूनी अपराध है और इससे गंभीर परिणाम हो सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 139 : किसी भी आपात स्थिति या समस्या की सूरत में यात्री तुरंत 139 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है