स्नातक की तीसरी मेधा सूची जारी, 50 हजार छात्र शामिल

स्नातक की तीसरी मेधा सूची जारी, 50 हजार छात्र शामिल

By ANKIT | August 8, 2025 8:43 PM

नये सिरे से आवेदन करने वाले व अबतक सूची में शामिल नहीं होने वालों को मौका

11 से 14 तक नामांकन का अवसर, इसके बाद ऑनस्पॉट का मिल सकता है विकल्प

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए तीसरी मेधा सूची जारी की गयी है. इसमें 50 हजार छात्र-छात्राओं को कॉलेज आवंटित किया गया है. अबतक जिन्हें कॉलेज आवंटित नहीं किया गया था और नये सिरे से आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को इस सूची में शामिल किया गया है. मेधा सूची विवि के पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही कॉलेजों काे भी भेज दी गयी है. छात्र-छात्राएं 11 से 14 अगस्त के बीच कॉलेजों में नामांकन ले सकेंगे. अध्यक्ष छात्र कल्याण प्राे आलाेक प्रताप सिंह ने बताया कि तीसरी मेधा सूची से नामांकन लेने के बाद कॉलेजों को कहा गया है कि वे डेटा पोर्टल पर अपडेट करें. रिक्त सीटों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद जरूरत पड़ी तो ऑनस्पॉट नामांकन का भी विकल्प दिया जा सकता है. अबतक लगभग एक लाख विद्यार्थियों का नामांकन स्नातक में हुआ है. बता दें कि पिछले वर्ष 1.60 लाख से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन स्नातक में हुआ था.

सीट बढ़ाने के लिए कॉलेज दे रहे आवेदन

आधा दर्जन से अधिक विषयों में विद्यार्थियों की अधिक भीड़ को देखते हुए कई निजी कॉलेजों ने सीटों की संख्या में वृद्धि को लेकर विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा है. कहा है कि विश्वविद्यालय के स्तर से बिना जांच किये ही सीटों की संख्या कम कर दी गयी है. ऐसे में उन्होंने कहा है कि सीटें बढ़ायी जाए. विश्वविद्यालय का कहना है कि कॉलेजों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर उनके संसाधनों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद कमेटी के समक्ष सीट बढ़ाने का प्रस्ताव जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है