जंक्शन पर टिकट के लिए धक्का-मुक्की, यात्रियों ने रेल मंत्रालय से की शिकायत
जंक्शन पर टिकट के लिए धक्का-मुक्की, यात्रियों ने रेल मंत्रालय से की शिकायत
:: बैंगलुरू व पैसेंजर से जाने वाले यात्रियों की थी भीड़, सुबह में छह बजे तक कटे 1,100 के करीब टिकट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर सोमवार की अहले सुबह टिकट काउंटर पर भारी भीड़ के कारण यात्रियों के बीच जमकर हंगामा और धक्का-मुक्की हुई. सुबह छह बजे से पहले केवल दो टिकट काउंटर खुले होने से स्थिति बिगड़ गयी. एक ओर पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के यात्री थे, तो दूसरी ओर सोमवार के दिन चलने वाली मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (15228) के यात्रियों की भी भारी भीड़ थी. दो काउंटर पर सैकड़ों यात्रियों के जमा होने से टिकट लेने की होड़ मच गयी. इसी आपाधापी में यात्रियों के बीच पहले टिकट लेने को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गया. यात्री निशांत पटेल और आदर्श कुमार ने बताया कि एक काउंटर पर 100 से ज्यादा लोग लगे थे, और पटना जाने वाले यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा था. यात्रियों ने इस अव्यवस्था की शिकायत रेल मंत्रालय को टैग कर भी की. उन्होंने बताया कि तीसरा काउंटर नहीं खोला जा रहा है, जिससे भीड़ और बढ़ गयी. हालांकि छह बजे के बाद सभी काउंटर खुलने पर स्थिति सामान्य हुई. कुछ देर बाद जब भीड़ कम हुई तो मामला शांत हो गया. इस आपाधापी में कुछ यात्रियों की पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी छूट गयी.
सुबह छह बजे से पहले दाे काउंटर ही संचालित
बता दें कि सोमवार को बेंगलुरु समेत कई अन्य रूटों के लिए ट्रेनें चलती हैं, जिससे सुबह के समय यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. सामान्य तौर पर सुबह छह बजे से पहले 2 काउंटर संचालित होते हैं, जबकि छह बजे के बाद एक साथ 7 काउंटर खुल जाते हैं. रेलवे के रिकॉर्ड के अनुसार, सोमवार की सुबह के समय लगभग 1,100 टिकट अलग-अलग ट्रेनों के लिए काटे गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भीड़ का दबाव काफी अधिक था. इस घटना ने एक बार फिर रेलवे प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
