छेड़खानी का विरोध करने पर दो गुटों में हुई मारपीट

छेड़खानी का विरोध करने पर दो गुटों में हुई मारपीट

By PRASHANT KUMAR | July 15, 2025 9:41 PM

बोचहां. थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से छेड़खानी का विरोध करने में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना पुलिस को पीड़िता की मां ने देते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की दरवाजे पर थी. तीन लड़के पुत्री से छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर दुपट्टा खींच कर मारपीट करने लगा. हल्ला होने पर मैं और मेरे पुत्र सहित अन्य सदस्य दरवाजे पर आकर इसका विरोध किया तो सभी मिलकर मारपीट करने लगे. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आगे की जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है