गाड़ी धुलवाने के लिए शाम से धुलाई सेंटर पर भारी भीड़

There is a huge crowd at the laundry centre since evening

By KUMAR GAURAV | September 16, 2025 9:18 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्वकर्मा पूजा को लेकर मंगलवार की शाम से देर रात शहर से लेकर गांव तक स्थित गाड़ी के धुलाई सेंटर पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. गाड़ी धुलवाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते रहे, दो पहिया से लेकर चौपहिया और बड़े वाहनों को धुलवाने के लिए भारी भीड़ जमी हुई थी. छोटे बड़े सभी गाड़ी धुलाई करने वाले सेंटरों की यही स्थिति थी. जहां सामान्य दिन में दो से तीन कर्मी एक सेंटर पर काम में लगे रहते थे वहां आधा दर्जन से अधिक कमी थे. एक बाइक को धोने में डेढ़ सौ लीटर तो कार की धुलाई में तीन सौ से चार सौ लीटर पानी की खपत होती है. शहर से लेकर गांव तक छोटे बड़े एक हजार से अधिक केवल गाड़ी धोने वाले सेंटर खुले हुए है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि गाड़ी की धुलाई में लाखों लीटर पानी की बर्बादी भी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है