Muzaffarpur : शटर तोड़कर आभूषण व कपड़ा दुकान में चोरी
Muzaffarpur : शटर तोड़कर आभूषण व कपड़ा दुकान में चोरी
पानापुर करियात. पानापुर करियात थाना क्षेत्र के गंगापुर चौक स्थित आभूषण व कपड़ा दुकान से सोमवार की रात लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी़ घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है. पीड़ित आभूषण दुकानदार ने बताया कि चोरों ने शटर तोड़कर लगभग छह लाख रुपये की ज्वेलरी चुरा ली. इस बाबत पुलिस से शिकायत की गयी है. थानाध्यक्ष साहुल कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. दुकानदार राजू सोनी ने पुलिस को बताया कि सुबह में दुकान का शटर टूटा दिखा. साथ ही दुकान में रखे लॉकर को गैस कटर से काटकर लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण चोर ले भागे. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर डीवीआर भी ले भागे. इसी मार्केट के ऊपर एक कपड़ा दुकान का भी शटर तोड़कर चोरों ने लगभग एक लाख रुपये के कपड़े की चोरी कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस जाकर छानबीन की. पानापुर करियात थाना प्रभारी साहुल कुमार ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द घटना का खुलासा कर चोरों को पकड़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
