टायर दुकान का शटर तोड़कर चोरी

टायर दुकान का शटर तोड़कर चोरी

By CHANDAN | August 16, 2025 8:49 PM

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित भामा साह द्वार के पास एक टायर दुकान का शटर तोड़कर 22 हजार नगद समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली गयी. घटना 14 अगस्त की अहले सुबह करीब चार बजे की है. चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पताही हरि गांव निवासी पीड़ित दुकानदार कुंदन कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए सदर थाने में आवेदन दिया है. सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है. थाने को दिए आवेदन में पुलिस को बताया है कि 14 अगस्त को सुबह करीब नौ बजे दुकान पर पहुंचा तो देखा कि मेरे दुकान का शटर तोड़ा हुआ था. अंदर जाने पर देखा कि कैश काउंटर का लॉक टूटा हुआ था. उसमें रखे 22 हजार रुपये गायब था. इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की तो पता चला कि सात की संख्या में चोर शटर तोड़कर अंदर आये और कैश काउंटर तोड़ रुपये लेकर चले गये. सदर थानेदार ने बताया कि आवेदन की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की भी पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है