Muzaffarpur : बच्चा वापस नहीं करने पर ससुराल में युवक ने खाया जहर

Muzaffarpur : बच्चा वापस नहीं करने पर ससुराल में युवक ने खाया जहर

By ABHAY KUMAR | September 5, 2025 10:42 PM

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के करनपुर दक्षिणी में एक युवक ने बच्चा वापस नहीं करने पर ससुराल में जहर खा लिया. इसके बाद आनन-फानन में ससुराल वालों ने उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज किया गया. फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है. मामले को लेकर युवक की सास वीणा देवी ने थाने में शिकायत की है, जिसमें अपने दामाद पर फंसाने के लिए जान बूझकर ससुराल में जहर खाने का आरोप लगाया है. वीणा देवी ने पुलिस को बताया कि दो साल पूर्व उसने अपनी बेटी की शादी हथौड़ी थाना क्षेत्र के अम्मा सहिजन के मनीष कुमार के साथ की थी. उसके बाद बेटी ने एक पुत्र को जन्म दिया़ बेटी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. इस कारण उसने अपनी बेटी को यहां बुला लिया. इसके बाद शुक्रवार को उसके दामाद घर आये और जबरन बच्चा मांगने लगे, जिसके बाद बच्चा देने से इनकार करने पर उसके दामाद ने जहर खा लिया. उसे तुरंत इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया़ मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है़ जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है