Muzaffarpur : पति की मौत के सदमे में पत्नी ने तोड़ा दम

Muzaffarpur : पति की मौत के सदमे में पत्नी ने तोड़ा दम

By ABHAY KUMAR | August 24, 2025 9:53 PM

प्रतिनिधि, साहेबगंज प्रखंड के प्रतापपट्टी गांव में पति की मौत के सदमें में पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद घटना गांव में चर्चा का विषय बन गया़ फिर पति की चिता के पास ही पत्नी के शव का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया़ बताया गया कि प्रतापपट्टी गांव निवासी मुकेश प्रसाद (65) की मौत रविवार की सुबह हो गयी. उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण होने की बात परिजनों ने बतायी. वृद्ध के शव को दाह संस्कार के लिए चिता सजाकर मकड़ीटोला स्थित श्मशान घाट पर ले जाया गया, जहां उन्हें मुखाग्नि दी गयी़ कुछ ही देर बाद उनकी पत्नी उषा देवी (58) की भी मौत हो जाने की सूचना लोगों को मिली. इसके बाद दाह संस्कार में शामिल लोग स्तब्ध हो गये. कुछ लोग शव अधजला छोड़कर उनके घर पर पहुंच गये़ आनन-फानन में उनकी पत्नी की भी चिता सजाकर श्मशान घाट ले गये और पति की चिता के पास ही पत्नी का भी दाह संस्कार कर दिया गया. दाह संस्कार में जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष रामजय कुमार, संजीत कुमार, विक्की कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेश प्रसाद, महेश प्रसाद नागेश्वर प्रसाद आदि शामिल थे. वहीं वृद्ध दंपती की मौत पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमचंद्र जायसवाल, राजद अध्यक्ष प्रो अजय कुमार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मालाकार, वार्ड पार्षद नीरज कुमार उर्फ चुन्नू ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है