मौसम रहेगा सूखा, छायेंगे बादल ; पर बरसेंगे नहीं

मौसम रहेगा सूखा, छायेंगे बादल ; पर बरसेंगे नहीं

By Navendu Shehar Pandey | April 1, 2025 8:20 PM

मुजफ्फरपुर.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे, लेकिन मौसम सूखा रहेगा. दिन के तापमान में और वृद्धि होगी. दिन में उमसभरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. भीषण गर्मी में लोग बेचैन हो रहे हैं. घर से बाहर निकलते ही धूप के बीच कुछ देर रहने में ही लोग आकुल हो जा रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को 6 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी हुआ है. इसके तहत इस अवधि में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अगले पांच दिनों में औसतन 4 से 9 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी.

दिन व रात के बीच 24 डिग्री का अंतर

दिन-रात के बीच तापमान में अंतर दिनों-दिन बढ़ रहा है. हालात यह है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच 24 डिग्री का अंतर है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.4 डिग्री कम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है