गोबरसही आरओबी निर्माण का रास्ता साफ, 2027 तक बन जाएगा पुल
The way is clear for the construction of Gobarsahi ROB
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गोबरसही रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा है. पुल निर्माण निगम की ओर से भगवानपुर मौजा में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए निगम ने जिला भू-अर्जन कार्यालय को अधियाचना भेजी है, जिसके अनुसार कुल 0.8380 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. अधिग्रहण की यह प्रक्रिया डुमरी रोड में की जाएगी.एमवीआर निर्धारण के लिए बनेगी कमेटी
जिला भू-अर्जन कार्यालय वर्तमान में भेजी गई अधियाचना का अवलोकन कर रहा है. इसके बाद भूमि की दर, किस्म और वर्गीकरण निर्धारित करने के लिए जल्द ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा. यह कमेटी जो मिनिमम वैल्यूएशन रेट निर्धारित करेगी, उसी के आधार पर मुआवजा भुगतान के लिए प्राक्कलन (एस्टिमेट) तैयार किया जाएगा. सामाजिक प्रभाव का आकलन और पुनर्वास अधिग्रहण की प्रक्रिया में सामाजिक प्रभाव का आकलन भी किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि भूमि अधिग्रहण के कारण कोई परिवार विस्थापित तो नहीं होगा. यदि किसी परिवार के विस्थापित होने की स्थिति सामने आती है, तो उन्हें पुनर्वास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.एनएचएआइ के एनओसी का इंतजार
पुल निर्माण निगम ने एनएचएआइ को भी अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए प्रस्ताव भेजा है और शीघ्र ही इसकी अनुमति मिलने की संभावना है. प्रशासनिक स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने तथा पिछले दिनों जनसुनवाई का आयोजन होने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है.परियोजना की लागत और लक्ष्य
लागत: करीब 122 करोड़ रुपयेस्थिति: प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है .
लक्ष्य: इस महत्वपूर्ण परियोजना को वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
