25 दिनों से लापता युवती मामले में पीड़ित परिवार ने तिरहुत रेंज के डीआइजी व सिटी एसपी की शिकायत

The victim's family has filed a complaint

By SUMIT KUMAR | October 13, 2025 8:48 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की एक युवती पिछले 25 दिनों से लापता है. परिजनों ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक उन्हें किसी ठोस कार्रवाई या पर्याप्त सहायता नहीं मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार और सिटी एसपी कोटा किरण कुमार से मुलाकात कर अपनी शिकायत की है. परिजनों ने बताया कि एफआइआर दर्ज कराने के बाद भी युवती की खोज में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास करने के बावजूद भी काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस से कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने थाने पर पहुंच कर आइओ और परिजन से मिला कर आश्वस्त किया कि मामले की जांच में तेजी लाई जायेगी. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी से 24 घंटे के भीतर केस की स्थिति की रिपोर्ट मांगी जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने जांच में तेजी लाने और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने देने के लिए दिशा-निर्देश भी दिये. डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने भी परिजनों से कहा है कि जांच का आश्वासन दिया हैं. जानकारी हो कि बीते 20 सितंबर को किशोरी आरबीबीएम कॉलेज गयी थी. दोपहर करीब एक बजे सहेली ने घर आकर बताया कि वह किसी को बिना बताए कहीं चली गई है. किशोरी को मां ने जब फोन किया तो उसने कहा कि एक दोस्त के घर आई है. थोड़ी देर में लौटेगी. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. बाद में परिजनों को पता चला कि कुढ़नी थाना क्षेत्र का रहने वाला उसका दोस्त सूरज भी लापता है और उसका मोबाइल भी बंद है. परिजनों ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है