पानी भरने के विवाद में चार बहनों पर ईंट से हमला, कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता पहुंची एसपी ऑफिस

The victim reached the SP office

By SUMIT KUMAR | July 23, 2025 8:27 PM

मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के पक्कीसराय नयी बाजार मोहल्ले में पानी भरने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर चार बहनों पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गईं. हमले में चारों के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. पीड़िता लालबिबि खातून ने नगर थाना में मामले की रविवार को लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. न्याय न मिलने से नाराज होकर बुधवार को पीड़िता अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पीड़िता का कहना है कि पानी भरने के दौरान मामूली कहासुनी के बाद मोहल्ले के पांच लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसके घर में जबरन घुसकर चारों बहनों पर ईंट और डंडों से हमला कर दिया. मोहल्ले के लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इस संबंध में नगर थाना पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है, जांच की जा रही है. दोषियों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है