विवि की टीम ने लोक नृत्य में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

विवि की टीम ने लोक नृत्य में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 12:18 AM

मुजफ्फरपुर.

नोएडा में आयोजित 38वीं एआइयू राष्ट्रीय युवा-महोत्सव-2024-25 में बीआरएबीयू टीम ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी. दर्शकदीर्घा में विवि टीम की प्रस्तुति पर जय बिहार के नारे लगने लगे. टीम की सभी प्रतिभागियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बीते पांच मार्च को रजनीश कुमार, एलएस काॅलेज, ने मिमिक्री का बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. समूह लोकनृत्य में अर्पिता, एमजेके काॅलेज, बेतिया, शगुन श्रीवास्तव, आस्था राज, समीक्षा कुमारी, श्वेता कुमारी, एलएनटी काॅलेज, अनन्या कुमारी एवं बरखा कुमारी, डाॅ आरएमएलएस काॅलेज, साक्षी प्रिया, अंजली कुमारी एवं श्रृष्टि प्रसून, आरडीएस काॅलेज, तथा शिवांशी शंकर व कौशिकी पूजा, एमडीडीएम काॅलेज समूह-नृत्य में भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गीत बिदेसिया में होली के अंश को जोड़ा गया है. इस दौरान सांस्कृतिक समन्वयक प्रो. (डा.) इन्दुधर झा एवं टीम मैनेजर डाॅ. पयोली ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है