Muzaffarpur : सोलर दीदी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगी शिरकत, मिला फ्लाइट टिकट
Muzaffarpur : सोलर दीदी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगी शिरकत, मिला फ्लाइट टिकट
प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड के ककड़ाचक गांव निवासी देवकी देवी आज सोलर दीदी के नाम से जानी जाती है़ उन्हें दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में आने का न्योता मिला है. उन्हें निमंत्रण पत्र डाक विभाग के उप डाकपाल कमल किशोर पांडे एवं पोस्ट मास्टर मिथिलेश कुमार ने उनके घर जाकर दिया. राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण पत्र मिलने से वह काफी खुश है. देवकी देवी ने बताया कि उन्हें एवं उनके पति को आने-जाने के लिए एयर इंडिया के 25 तारीख के फ्लाइट से पटना से दिल्ली एवं 26 तारीख को दिल्ली से पटना आने का टिकट सरकार द्वारा दिया गया है. उन्हें राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिलेगा, जिसको लेकर वह एवं उनका पूरा परिवार काफी उत्साहित है. उनके आसपास के लोग 25 तारीख को उन्हें पूरे सम्मान के साथ दिल्ली भेजेंगे. देवकी देवी ने बताया कि उन्हें 25 मई, 2025 को प्रधानमंत्री से मिलने का दिल्ली में मौका मिला था. बीते छह जनवरी को पटना में मुख्यमंत्री से मिलने गयी थी. लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण उनके मंत्री से मुलाकात हुई. इसके बाद भी वह काफी खुश है. उन्होंने कहा कि उनके जैसे गरीब लोगों को भी इस तरह मौका मिलेगा, वह कभी सपनों में भी नहीं सोची थी़ वह निमंत्रण पाकर काफी खुश है और दिल्ली जाने की तैयारी में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
