Muzaffarpur : पानापुर हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक व प्रधान लिपिक सस्पेंड

Muzaffarpur : पानापुर हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक व प्रधान लिपिक निलंबित

By ABHAY KUMAR | January 12, 2026 9:59 PM

प्रतिनिधि, कांटीप्रखंड के पानापुर करियात स्थित पानापुर हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक और प्रधान लिपिक को डीइओ ने सोमवार को बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के कारण निलंबित कर दिया. बताया गया कि इंटर के छात्रों का फॉर्म नहीं भराने के कारण एडमिट कार्ड नहीं मिला, जिससे आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने पानापुर-देवरिया रोड को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. विदित हो कि इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से गुस्साये छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने लगभग चार घंटों तक रोड जाम किया. काफी देर हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंचे डीइओ अरविंद कुमार सिन्हा व पानापुर करियात थानाप्रभारी साहुल कुमार ने छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर शांत कराया. प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं का कहना था कि समय से उनलोगों ने परीक्षा का फॉर्म व निर्धारित शुल्क विद्यालय में जमा कर दिया था. विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा शुरू है, परंतु लगभग 159 छात्र-छात्राओं में से सिर्फ 30-35 छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड मिला है. शेष छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड के लिए विद्यालय के लिपिक और प्रधानाध्यापक द्वारा कई दिनों से टालमटोल किया जा रहा है. परीक्षा से वंचित होने पर उनका साल बर्बाद हो जायेगा. छात्र-छात्राएं विद्यालय के लिपिक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी को छात्र छात्राओं ने आवेदन भी दिया था. परंतु उन्होंने भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की. हंगामे की सूचना पर बीइओ हरिश्चंद्र यादव भी पहुंचे व छात्र-छात्राओं से जानकारी ली. प्रधानाध्यापक ने बताया तकनीकी कारण से बैंक चालान का भुगतान नहीं होने के बाद डीइओ व बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद से समाधान का अनुरोध किया गया था. डीइओ ने कहा कि लिपिक द्वारा समय से इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक को नहीं दी गयी. वहीं प्रधानाध्यापक ने भी समय से वरीय पदाधिकारियों को जानकारी नहीं दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद सभी वंचित छात्र-छात्राओं को 40-45 दिन बाद होने वाली इंटर की परीक्षा में शामिल कराया जायेगा. मामले में जो भी दोषी पाये जाएंगे, उनपर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही दोषी पाये जाने पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है