Muzaffarpur : कुहरे के कारण एंबुलेंस वाहनों से टकरायी, तीन सवार जख्मी

Muzaffarpur : कुहरे के कारण एंबुलेंस वाहनों से टकरायी, तीन सवार जख्मी

By ABHAY KUMAR | January 12, 2026 9:51 PM

प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा चौक (कटरा मोड़) के समीप एनएच-27 पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक एंबुलेंस आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गयी. इसके बाद आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गये़ दुर्घटना में एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें दो चालक और एक चिकित्सक केबिन में फंस गये. स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस का गेट तोड़ कर सभी को बाहर निकाला. घायलों की पहचान चालक सितेश शर्मा, रितेश शर्मा तथा चिकित्सक विनोद भारती के रूप में हुई है. सभी वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकसेद गांव के निवासी हैं. पुलिस घायलों को इलाज के लिए गायघाट सीएचसी ले गयी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया गया कि एंबुलेंस असम के शिलांग से एक मरीज को लेकर पटना जा रही थी. एंबुलेंस में मरीज के साथ दो परिजन और चालक समेत कुल छह लोग सवार थे. घने कोहरे के कारण दुर्घटना हुई. प्रभारी थानाध्यक्ष सपना कुमारी ने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल हुए है़ं पूर्वी चंपारण जिले के मोनू ठाकुर और रूपेश ठाकुर अपने परिजन शिवनाथ ठाकुर को पटना इलाज के लिए ले जा रहे थे, जिनका मस्तिष्क संबंधी उपचार चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एसकेएमसीएच भेजा, जबकि मरीज को दूसरी एंबुलेंस से पटना रवाना कर किया गया. घटना में मरीज और उनके परिजन बाल-बाल बच गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है