कई दिनों बाद खुला विवि, परीक्षा विभाग में विद्यार्थियों की भीड़

The university opened after many days

By ANKIT | August 27, 2025 8:32 PM

माधव – 27

आवेदन की पावती जमा करने के तीन महीने बाद भी नहीं मिली डिग्री वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग में बुधवार सुबह से दोपहर तक विद्यार्थियों की भीड़ जुटी रही. प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में पेंडिंग रिजल्ट में सुधार व अन्य समस्याओं को लेकर छात्र पहुंचे थे. कई छात्र-छात्राओं ने आवेदन की पावती काउंटर पर जमा कराने के तीन महीने बाद भी अबतक डिग्री तैयार नहीं होने की शिकायत की. परीक्षा नियंत्रक ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर डिग्री बनकर पाेर्टल पर अपडेट होने का आश्वासन दिया. वहीं पेंडिंग व अन्य समस्याओं को लेकर पहुंचे छात्रों को भी कहा गया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र कर दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार ने बताया कि कई दिनों के बाद विभाग खुला था. ऐसे में विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र पहुंचे थे. इनमें से कई समस्याएं ऑनस्पॉट सुलझा ली गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है