इस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन कल जंक्शन पर करेंगे प्रदर्शन
The union will protest at the junction tomorrow
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन की मुजफ्फरपुर ब्रांच-1 और सोनपुर डिवीजन ने केंद्र सरकार की नीतियों और रेलवे प्रशासन के खिलाफ 13 अगस्त को एक विशाल शांतिपूर्ण गेट मीटिंग और विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. यह प्रदर्शन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. जिसमें भारी संख्या में रेल कर्मचारियों के शामिल होने की उम्मीद है. यूनियन के अध्यक्ष पवन कुमार और सचिव बिरझन चौधरी ने दिए पत्र में बताया कि इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है. जिसमें बोनस का भुगतान सातवें वेतन आयोग के आधार पर करने, रेलवे में खाली पड़े पदों को अविलंब रिक्रूटमेंट द्वारा भरने, नयी बड़ी गाड़ियों के अनुपात में बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर्स को बढ़ाने, ड्यूटी 8 घंटे सुनिश्चित करने जैसी कई मांग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
