Muzaffarpur News बैंक के विलय के बाद यूनियन करेगा एकीकरण

प्रदीप मिश्र ने अध्यक्षता करते हुए कहा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का एकीकरण पहली मई को बिहार ग्रामीण बैंक के रूप में हो जायेगा.

By Navendu Shehar Pandey | April 18, 2025 6:47 PM

-उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इंप्लाइज फेडरेशन व ऑफिसर फेडरेशन की हुई बैठक

Muzaffarpur News

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इंप्लाइज फेडरेशन व ऑफिसर फेडरेशन की संयुक्त विस्तारित कार्यकारिणी समिति की बैठक जीरोमाइल स्थित एक होटल में हुई. प्रदीप मिश्र ने अध्यक्षता करते हुए कहा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का एकीकरण पहली मई को बिहार ग्रामीण बैंक के रूप में हो जायेगा. ग्रामीण बैंक का कार्य क्षेत्र अब संपूर्ण बिहार में होगा. नये बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं 2100 व स्टाफ 7500 से अधिक हो जायेंगे.

दी गयी श्रद्धांजलि

बैठक में एआइबीइए के संस्थापक एचएल परवाना की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद यूबीजीबी इंप्लाइज व ऑफिसर्स फेडरेशन व एसबीजीबी इंप्लाइज व ऑफिसर्स फेडरेशन का एकीकरण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. इसके लिए दोनों यूनियनों ने कोर कमेटी बनायी. अब यूनियन यूबीजीबी प्रबंधन के समक्ष लंबित समस्याओं के निदान के लिए पत्र समर्पित करेगा. बैठक में ऑफिसर फेडरेशन के वर्किंग प्रेसिडेंट प्रवीण कुमार, महासचिव नीरज चौधरी, उप महासचिव त्रिपुरारी चतुर्वेदी, प्रशांत, भोला पासवान, नीरज, भास्कर सिंह, रौशन झा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है