फर्जी टीटीई को पकड़ने वाले टीटीई को किया सम्मानित

फर्जी टीटीई को पकड़ने वाले टीटीई को किया सम्मानित

By PRASHANT KUMAR | July 30, 2025 7:30 PM

: बीते दिनों जंक्शन पर यात्रियों को ठगते पकड़ा गया था फर्जी टीटीई

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए एक फर्जी टीटीई को पकड़ने वाले वरिष्ठ टिकट परीक्षक संतोष कुमार मीणा को बुधवार को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार ने प्रदान किया. इस अवसर पर मीणा को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए एक प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया. श्री मीणा के इस कार्य ने न केवल यात्रियों को संभावित धोखाधड़ी से बचाया है, बल्कि रेलवे की गरिमा और यात्रियों के भरोसे को भी मजबूत किया है. इस मौके पर रोशन कुमार ने मीणा की प्रशंसा करते हुए कहा, “ऐसे कर्मठ और सजग कर्मचारियों पर रेलवे को गर्व है. इनकी तत्परता से न केवल यात्रियों को ठगी से बचाया गया, बल्कि रेलवे की प्रतिष्ठा को भी बढ़ावा मिला है. रेलवे प्रशासन का मानना है कि मीणा की यह सराहनीय पहल अन्य रेलकर्मियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा, ईमानदारी और सजगता के साथ करने के लिए प्रेरित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है