18 अगस्त को एक दर्जन ट्रेन बदले हुए रास्ते से चलेगी

The train will run on a diverted route

By LALITANSOO | August 13, 2025 9:03 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाने का काम चल रहा है. इस काम की वजह से 18 अगस्त को एक दर्जन ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव किया गया है. परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें 12565 दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (18 अगस्त): यह ट्रेन गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस (18 और 19 अगस्त ): यह ट्रेन गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी 15655 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (17 अगस्त ): यह ट्रेन गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी, इस दौरान यह खलीलाबाद और बस्ती स्टेशनों पर नहीं रुकेगी 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (18 अगस्त ): यह ट्रेन गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी, इस दौरान यह खलीलाबाद, बस्ती, बभनान और मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (18 अगस्त ): यह ट्रेन गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी, इस दौरान यह मनकापुर, बभनान, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रुकेगी पुनर्निर्धारित ट्रेनें 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (18 अगस्त ): यह ट्रेन 120 मिनट की देरी से चलेगी नियंत्रित की गई ट्रेन 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (18 अगस्त ): यह ट्रेन रास्ते में 60 मिनट तक रोकी जाएगी कुछ ट्रेनों का बभनान और गौर स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव बभनान स्टेशन : 18 अगस्तको चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस, और 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस, और 17 अगस्त, 2025 को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस, और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है