Muzaffarpur : रतवारा-ढोली घाट पर पुल निर्माण के लिए टीम ने किया सर्वे

Muzaffarpur : रतवारा-ढोली घाट पर पुल निर्माण के लिए टीम ने किया सर्वे

By ABHAY KUMAR | August 30, 2025 1:13 AM

प्रतिनिधि, बंदरा

बूढ़ी गंडक नदी के रतवारा-ढोली घाट पर प्रस्तावित पुल निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है. ग्रामीण कार्य विभाग पटना के निर्देश पर शुक्रवार को सर्वे टीम रतवारा घाट का निरीक्षण किया. सर्वे टीम के लीडर दिलीप कुमार पांडेय के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ सुमित आर्यन, कनीय अभियंता मो. शहंशाह आलम एवं अर्पिता, सर्वे टीम के सहायक सर्वेयर जयलाल सिंह एवं पटना के सेतु डिजाइनर के साथ सर्वे किया. टीम लीडर ने बताया कि सर्वे करके रिपोर्ट विभाग को सौंपी जायेगी. पुल निर्माण के लिए सर्वे टीम के आने की सूचना मिलने पर विधान पार्षद प्रतिनिधि सह रतवारा ढोली घाट पुल बनाओ आंदोलन के संयोजक श्यामकिशोर, प्रभात कुमार प्रभाकर, दीनबंधु कुमार, श्याम किशोर, अवधेश कुशवाहा, बीरेंद्र पासवान, उमेश झा, पवन कुमार ठाकुर. आलोक पाठक, सीताराम प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग सर्वे स्थल पर पहुंच गये. पुल निर्माण के लिए सर्वे होते देख लोगों में उत्साह दिख रहा था. सर्वे स्थल पर पहुंचे विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने बताया कि चुनाव से पहले पुल निर्माण का शिलान्यास कार्य सम्पन्न करवाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनसे आग्रह करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है