दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के ””खास मेहमान”” बनेंगे सूबे के मुखिया
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के ''खास मेहमान'' बनेंगे सूबे के मुखिया
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय समारोह में इस बार बिहार की पंचायतों की धमक देखने को मिलेगी. केंद्र सरकार ने राज्य के उन मुखियाओं को ””विशेष अतिथि”” के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया है, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं. पंचायती राज मंत्रालय की इस पहल के बाद विभाग के परियोजना निदेशक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर योग्य उम्मीदवारों की सूची जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.2025 की योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन बना आधार
चयन के लिए विभाग ने कड़े मानक तय किए हैं. इसमें प्राथमिकता उन मुखियाओं को दी जाएगी, जिन्होंने वर्ष 2025 के दौरान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाई है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि चयनित नाम जल्द से जल्द मंत्रालय को अग्रसारित किए जाने हैं ताकि समय पर तैयारी पूरी हो सके.इन चार श्रेणियों में भी होगा चयन
यदि मुख्य मापदंड पर उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते हैं, तो विभाग ने चार अन्य विकल्प भी दिए हैं:पुरस्कृत पंचायतें: राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाली पंचायतों के मुखिया.
विशेष कार्य: बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण काम करने वाले.ऐतिहासिक जुड़ाव: ऐसे मुखिया जो स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से ताल्लुक रखते हों.
सशक्तिकरण: जनकल्याणकारी योजनाओं और जनचेतना के माध्यम से समाज में बदलाव लाने वाले प्रतिनिधि.बॉक्स
पति या पत्नी के साथ जाएंगे मुखियाइस आमंत्रण की खास बात यह है कि चयनित मुखिया अकेले दिल्ली नहीं जाएंगे. मंत्रालय के निर्देशानुसार, मुखिया के साथ उनके पति या पत्नी को भी इस समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा. सरकार का मानना है कि इस पहल से न केवल जनप्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को भी नई गति मिलेगी. जिला प्रशासन को इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
