12 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

The police caught the accused and sent him to jail

By SUMIT KUMAR | August 17, 2025 7:54 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर पॉक्सो एक्ट के मामले में 12 साल से फरार चल रहे आरोपी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वह शुक्ला रोड स्थित पुरानी बाजार सिद्दीकी लेन का रहने वाला है. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर उसे पकड़ा है. फिलहाल पूछताछ की कार्रवाई पूरी होने के बाद रविवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जाता है कि मामले को लेकर साल 2014 में नगर थाने में एक एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. जिसमे एक नाबालिग किशोरी छेड़खानी समेत अन्य आरोपी लगाया गया था. उसके बाद से यह आरोपित लगातार फरार चल रहा था. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई बार छापेमारी की. लेकिन आरोपित फरार मिल रहा था. इसी बीच उसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है