Muzaffarpur : विद्यालय में छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे व शिक्षक
Muzaffarpur : विद्यालय में छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे बच्चे व शिक्षक
प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय, करिहारा मुशहर टोले में मंगलवार की दोपहर विद्यालय अवधि में जर्जर भवन की छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया. लेकिन बच्चों से कुछ अलग गिरने से सभी बाल-बाल बच गये़ हालांकि एक बच्चा आंशिक रूप से जख्मी हो गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत पासवान ने बताया कि विद्यालय के भवन काफी जर्जर होने की लिखित जानकारी बीइओ सरैया के साथ जिले के वरीय अधिकारियों को पूर्व में दी जा चुकी है. कुछ माह पूर्व विद्यालय में ठेकेदार के माध्यम से विद्यालय की मरम्मत करायी गयी थी, जबकि विद्यालय की छत पूर्णतः जर्जर हो चुकी है. इस कारण बारिश के दौरान दीवारों और छत से प्लास्टर टूटकर गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है. वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की. साथ ही भवन को तोड़कर नया भवन बनाने की मांग की. बीइओ मंजू कुमारी ने बताया कि मरम्मत कार्य करने के मामले की जांच की जायेगी़ दोषी पाये जाने पर संबंधित ठेकेदार पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
