बाइक चोरी कर भाग रहा था चोर, भीड़ ने पकड़ कर जमकर पीटा

The mob caught him and beat him up

By SUMIT KUMAR | September 14, 2025 7:58 PM

संवाददाता मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई जब आर्मी कैंटीन के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी करने की कोशिश की गई. चोर बाइक लेकर भाग ही रहा था कि तभी मालिक मौके पर पहुंच गया और शोर मचाने लगा. आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और चोर का पीछा किया. कुछ ही दूरी पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और गुस्से में उसकी जमकर पिटाई कर दी. चोर की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी निवासी मोहम्मद सोहेल के रूप में हुई है, जो वहां कबाड़ की दुकान चलाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोहेल काफी देर से कैंटीन के आसपास घूम रहा था. जैसे ही उसे मौका मिला, उसने बाइक स्टार्ट की और भागने लगा. हालांकि भीड़ ने उसे पकड़ लिया, लेकिन उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ से सोहेल को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद इलाके में काफी देर तक हड़कंप की स्थिति रही. फिलहाल पुलिस फरार साथी की तलाश कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है