मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों ने महिला को मारी ठोकर, दौड़ा- दौड़ाकर पिटाई
The miscreants who were running away after snatching the mobile
:: सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की घटना : पुलिस दोनों शातिर को किया गिरफ्तार संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर में गुरुवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर घर जा रहे कारोबारी सुजीत कुमार की बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने मोबाइल छीन लिया. भागने के दौरान गांव की ही एक महिला को दोनों बदमाशों ने ठोकर मार दिया. घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं, बदमाशों के बाइक का बैलेंस खराब हो गया. दोनों बाइक से नीचे गिर गए. स्थानीय लोगों ने दोनों शातिर को पकड़ लिया. उनकी दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई कर दी. तलाशी के दौरान सुजीत से छिनतई का मोबाइल भी बरामद हुआ. सदर थाने की पुलिस भीड़ से दोनों आरोपी को छुड़ाकर गिरफ्तार कर थाने ले आयी. घटना को लेकर शेरपुर के रहने वाले पीड़ित सुजीत कुमार ने दोनों बदमाशों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें बताया है कि गुरुवार की रात अपनी मां व भाई के साथ दुकान बंद करके घर लौट रहा था. इसी दौरान शेरपुर मंदिर से पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका मोबाइल छीन लिया. इधर, पूछताछ की कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है. इससे पहले पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने कई छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. केस की आईओ ब्यूटी कुमारी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आया है कि गिरफ्तार रोहित व आकाश कुमार पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
