Muzaffarpur : जैन मुनि को बदमाश ने कपड़ा पहनाने व गोली मारने की दी धमकी
Muzaffarpur : जैन मुनि को बदमाश ने कपड़ा पहनाने व गोली मारने की दी धमकी
प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में मंगलवार को गोपीनाथपुर दोकड़ा गांव में पुल के समीप एक बाइक सवार ने दिगंबर जैन मुनि विशल्यसागर जी महाराज के साथ अभद्र व्यवहार किया़ इस दौरान हमला करने का भी प्रयास किया. इस कारण जैन मुनि वहीं बैठकर साधना में लीन हो गये. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में थाने की सीमा पार करायी. जानकारी के अनुसार, दिगंबर जैन मुनि विशल्यसागर जी महाराज ने वैशाली के प्राचीन जैन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सोमवार को गोपीनाथपुर दोकड़ा में रात्रि विश्राम किया. मंगलवार की सुबह सीतामढ़ी होते हुए मिथिलापुर की ओर प्रस्थान करने के दौरान गोपीनाथपुर दोकड़ा पुल के समीप अचानक एक बाइक सवार आया और मुनिराज के साथ अभद्र करते हुए गाली-गलौज करने लगा. साथ ही कहा कि कपड़ा पहनकर चलो, नहीं तो आगे मेरे साथी कपड़ा भी पहनाएंगे और गोली भी मार देंगे. बाइक सवार के आक्रामक रुख व अभद्र व्यवहार से मुनिराज एवं उनके साथ चल रहे श्रद्धालु भयभीत हो गये. वहीं मामले को लेकर एक साध्वी थाना पहुंची और थानाप्रभारी सुभाष मुखिया को घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआइ नादिया नाज को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा. उसके बाद जैन मुनि को पुलिस अभिरक्षा में सरैया थाने की सीमा पार कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
