Muzaffarpur : दंपती का बैग लूट भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रहे लोगों चलायीं गोलियां, दहशत
Muzaffarpur : दंपती का बैग लूट भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रहे लोगों चलायीं गोलियां, दहशत
स्कूटी से जा रहे थे दंपती, दो बदमाशों को घेरने का प्रयास कर रहे थे ग्रामीण बरूराज व मोतीपुर थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी से किया इंकार प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर-साहेबगंज पथ पर बरूराज थाना क्षेत्र के चनही चौक और ठीकहां के बीच शनिवार के दिन बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी सवार दंपती से उसका बैग छीन लिया. दंपती साहेबगंज की ओर से मोतीपुर की ओर जा रहे थे़ जब दंपती ने शोर मचाया, तो बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवा में एक राउंड फायरिंग दी. उसके बाद बदमाश मोतीपुर की ओर भागने लगे. जैसे ही बदमाश मोतीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर बलमी गांव के समीप पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया. उसके बाद बदमाशों ने वहां ताबड़तोड़ तीन राउंड गोलिया चलाकर दहशत फैला दी और मोतीपुर की ओर भाग निकले. हालांकि मोतीपुर और बरूराज पुलिस ने इस घटना की जानकारी से साफ इंकार किया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक स्कूटी सवार दंपती पश्चिम से मोतीपुर की ओर जा रहे थे. तभी सफेद रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पटेल द्वार और चनही के बीच में दंपती से बैग छीन लिया. जब दंपती ने शोर मचाया, तो बदमाशों ने हवा में एक राउंड गोली चला दी. फिर भी दंपती शोर मचाते रहे. इसके बाद जुटे आसपास के लोग बदमाशों का पीछा करने लगे. जैसे ही बदमाश महमदपुर बलमी गांव के समीप पहुंचे, तो लोगों ने बदमाशों को घेरना चाहा. यह देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड गोलियां चला कर दहशत फैला दी. इसके बाद पीछा कर रहे लोग रुक गये और ग्रामीण भी अपने घरों में चले गये. उसके बाद बदमाश मोतीपुर की ओर भाग निकले. वहीं बरूराज और मोतीपुर पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है. बरूराज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि कोई भी पीड़ित ऐसी शिकायत लेकर थाना नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
