तय थी शादी, बाइक नहीं मिलने पर लड़के ने किया इंकार, थाने में शिकायत दर्ज
तय थी शादी, बाइक नहीं मिलने पर लड़के ने किया इंकार, थाने में शिकायत दर्ज
संवाददाता, मुजफ्फरपुर दहेज नहीं मिलने पर दूल्हे पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया है. लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाह के कार्ड छप चुके थे. रस्मों की तैयारी चल रही थी. ऐसे में शादी तोड़ दी गयी. लड़की की मां ने महिला थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला मनियारी थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि गरहां थाना क्षेत्र के लड़के की शादी चार दिसंबर 2025 को तय थी. तीन दिसंबर को मटकोर सहित अन्य रस्में होनी थीं. लड़की की मां का कहना है कि जून 2025 में दोनों पक्षों की पहली मुलाकात हुई थी. जुलाई में देखा-सुनी की रस्म भी संपन्न हो गयी. इसके बाद लड़के वालों ने लड़की को कई बार मंदिर और अन्य स्थानों पर देखने की जिद की. महिला थाना को दिये गये आवेदन के अनुसार, दो अगुवा की मौजूदगी में लेनदेन का समझौता भी हो चुका था. लड़की पक्ष ने 1.50 लाख रुपये नगद और तैयारी में लगभग 5.50 लाख रुपये खर्च करने का दावा किया है. इसके बावजूद दूल्हा पक्ष ने शादी से पहले अपाचे बाइक और अतिरिक्त नकद राशि की मांग रखी. लड़की की मां आरोप है कि सभी मांगें पूरी न होने पर दूल्हे ने खुद शादी से इंकार कर दिया. परिवार व अगुवा द्वारा समझाने पर भी वह राजी नहीं हुआ. आरोप यह भी है कि शादी तोड़ने के कुछ दिन बाद युवक अपने बहनोई के साथ मोबाइल देने के बहाने लड़की से मिलने पहुंचा. उसे अपने साथ घुमाने की जिद करने लगा. पीड़ित पक्ष ने पुलिस से गुहार लगायी है कि अब तक खर्च हुए सात लाख रुपये से अधिक की राशि वापस दिलायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
