खरीदारों के उत्साह से रौशन रहा बाजार, देर रात तक हुई खरीदारी
The market was abuzz with the enthusiasm
फोटो दीपक छुट्टी का दिन होने के कारण बाजार में रही भीड़ उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर दीपावली से एक दिन पहले रविवार को शहर के बाजार में उत्सव की लहर थी. छुट्टी का दिन होने के कारण बाजार में चहल-पहल चरम पर थी. सरैयागंज, मोतीझील, जवाहरलाल रोड, हरिसभा, तिलक मैदान और कंपनीबाग के बाजार में ग्राहकों का तांता लगा रहा. शाम ढलने के बाद बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के मुख्य बाजार में जाम की स्थिति थी. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. हर दुकानों पर खरीदारों का तांता लगा था. गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ थी. इसके अलावा पूजन में अगरबत्ती, कपूर और रोली-चंदन के बाजार में भी रौनक रही. घर की सजावट के लिये रंग-बिरंगे बल्बों की झालर की खरीदारी के लिये तिलक मैदान और छोटी कल्याणी के बाजार में भी ग्राहकों का तांता लगा था. कई लोगों ने मिठाई के गिफ्ट पैक की भी खरीदारी की. इसके अलावा ड्राइ-फ्रूट्स की दुकानों पर भी ग्राहकों का तांता लगा रहा. दुकानदारों के चेहरे पर बिक्री की खुशी से दमक रहे थे. बाजार में कब शाम से रात हुई, इसका पता नहीं चला. बाजार में रौनक काफी बढ़ी हुई थी. देर रात तक बाजार खरीदारी के उत्साह से दमकता रहा. किराना दुकानें भी सामान्य दिनों की अपेक्षा देर रात तक खुली रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
