बिहार को विकसित राज्य बनाना लक्ष्य, विपक्षी रच रहे षडयंत्र : चिराग

The goal is to make Bihar a developed state

By Prabhat Kumar | September 4, 2025 10:03 PM

शहर के एमआइटी मैदान में लोजपा (आर ) के नव संकल्प सभा का हुआ आयोजन मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, चिराग पासवान ने गुरुवार को एमआईटी में आयोजित ””नवसंकल्प महासभा”” को संबोधित कहा कि बिहार को एक विकसित राज्य बनाना उनका प्रमुख लक्ष्य है. उन्होंने दोहराया कि “बिहार फर्स्ट व बिहारी फर्स्ट ” उनकी राजनीति का मूल मंत्र है. जल्द बिहार विकसित राज्य के श्रेणी में खड़ा होगा. दिल्ली और मुबंई के लोग रोजगार व शिक्षा के लिए बिहार आएंगे.

आने वाला विधानसभा चुनाव युवाओं के लिए महत्वपूर्ण

सभा में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित होकर, चिराग पासवान ने पार्टी के विजन की चर्चा की. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा, खासकर युवा पीढ़ी के लिए. उन्होंने कहा कि यह चुनाव युवाओं के भविष्य की दिशा तय करेगा. चिराग पासवान के इस संबोधन में बिहार को विकसित करने और युवा तथा महिला शक्ति को राजनीति में प्राथमिकता देने का संदेश प्रमुख रहा.

””माई”” समीकरण का बदला मतलब

चिराग पासवान ने विपक्ष पर उन्हें रोकने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो लोग ””माई”” समीकरण पर घमंड करते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि यह अब बदल चुका है. पासवान ने कहा कि उनके लिए ””माई”” का मतलब अब महिला (मातृ शक्ति) और युवा है, और यह समीकरण अब एनडीए के साथ है. उन्होंने कहा कि बिहार को आजादी के 80 साल बाद भी विकसित नहीं होने के लिए कांग्रेस और राजद जिम्मेदार हैं, जिनकी सरकारों ने विकास के बजाय जातिगत राजनीति को बढ़ावा दिया.

राजद का गाली गलौज की रही संस्कृति

प्रधान मंत्री की माता को दरभंगा में कांग्रेस राजद के मंच से अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सभ्य पार्टी के लक्षण नहीं है. एनडीए मातृशक्ति को सम्मान देने के लिए जाना जाता है. जबकि राजद की संस्कृति गाली गलौज की रही है. उनके परिवार के एक बहन को तेजस्वी के सभा में गाली दी गई थी.

कार्यक्रम को बिहार प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती, प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना, वैशाली सांसद बीणा देवी, खगरिया सांसद राजेश वर्मा, समस्तीपुर सांसद शांम्भवी चौधरी, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, संसदीय बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडे, प्रदेश प्रधानमहासचिव संजय पासवान, आई टी सेल प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार रानू,कोमल सिंह ने संबोधित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही , संचालन अभय कुमार सिंह ने किया. इसके साथ ही

दोनों प्रमंडल के सभी जिला अध्यक्ष , एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव राजकुमार पासवान, कौशल किशोर ठाकुर, शंकर पासवान, काशीनाथ झा, कुमुद पासवान, संजय पासवान, विनीता सिंह, महेश पासवान, सुरेश पासवान, सहित जिले के सभी पदाधिकारी शामिल हुए.

बॉक्स

चिराग पर बने गाने पर झूमे नौजवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान गुरुवार को एमआईटी में आयोजित ””नवसंकल्प महासभा”” में तय समय से देरी से पहुंचे. हालांकि, उनके इंतजार में पंडाल में मौजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. इस दौरान, कलाकारों ने चिराग पासवान पर बने हिंदी और भोजपुरी गाने बजाकर लोगों का मनोरंजन किया. इन गानों की धुन पर युवा थिरकते और झूमते नजर आए, जिससे पूरे पंडाल का माहौल जीवंत और जोशीला बना रहा. चिराग पासवान के मंच पर आने से पहले ही उनके गानों ने भीड़ में जबरदस्त जोश भर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है