Muzaffarpur : महिला बैरक में जहर खाने वाली लड़की को अस्पताल से मिल छुट्टी

Muzaffarpur : महिला बैरक में जहर खाने वाली लड़की को अस्पताल से मिल छुट्टी

By ABHAY KUMAR | August 28, 2025 1:24 AM

प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना परिसर स्थित महिला बैरक में मंगलवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली नाबालिग लड़की को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी़ इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में बयान कराकर परिजनों को सौंप दिया. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में रह रही एक नाबालिग लड़की के गायब होने पर परिजनों ने करजा थाना क्षेत्र के रूपवाड़ा रुपौली गांव के पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है. अनुसंधानक ने नाबालिग लड़की के साथ आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. लड़की का मंगलवार को कोर्ट में बयान कराने के बाद आरोपी प्रेमी को जेल भेज दिया. वहीं लड़की को जैतपुर थाना परिसर लाया गया. लड़की ने थाने के शौचालय में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. पुलिस ने आनन-फानन में उसे सीएचसी सरैया पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था. बुधवार को लड़की के स्वास्थ्य में सुधार होने पर चिकित्सकों द्वारा डिस्चार्ज करने पर पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. मामले में जैतपुर थाना प्रभारी रजनीकांत पटेल ने बताया कि बुधवार को लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है