सरगना खेत में बैठकर बेच रहा था ताड़ी, शराबी बनकर पहुंचे दारोगा ने दबोचा
सरगना खेत में बैठकर बेच रहा था ताड़ी, शराबी बनकर पहुंचे दारोगा ने दबोचा
By PRASHANT KUMAR |
April 28, 2025 8:38 PM
: जंक्शन के पास यात्रियों से लूटपाट करने में शातिरों पर कसेगा शिकंजा
: जेल भेजे गए तीनों अपराधियों ने एक दर्जन महिलाओं की छीनी थी चेन
...
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन के बाहर व इमलीचट्टी बस स्टैंड के समीप यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी पर बैठाकर लूटपाट करने वाले वैशाली जिले के गोरौल के तीनों अपराधियों को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. गिरोह के सरगना राजीव चौधरी ने पुलिस को चकमा देने के लिए बड़ी साजिश रची थी. वह अपने घर से दूर चार- पांच खेत बाद बैठकर ताड़ी बेच रहा था. इसी दौरान नगर थाने के दारोगा प्रवीण कुमार शराबी बनकर वहां पहुंचे. एक बोतल ताड़ी मांगी, जब वह बोतल लेकर पहुंचा कि दारोगा ने पिस्टल पीछे से सटा दिया. बोला कि हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे. स्थानीय लोग विरोध नहीं करे, इसके लिए पुलिस ने झूठ फैलाया कि उसने जहरीली शराब बेची थी. इसको पीकर कई लोग बीमार हो गए थे. फिर, उसको आसानी से वहां से निकाल कर गाेरौल थाने ले आयी. नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया कि वैशाली जिला का यह गिरोह रेलवे स्टेशन, इमलीचट्टी बस स्टैंड, बैरिया बस स्टैंड, भगवानपुर, जीरोमाइल चौक के आसपास चक्कर काटता रहता था. जैसे ही उसको अकेला कोई यात्री मिलता तो वह लिफ्ट देने के बहाने उसको अपनी जाल में ट्रैप करके सारा सामान लूट लेता था. यह गिरोह शहर में दर्जनों चेन छिनतई की वारदात को अंजाम दे चुका है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी कैद होता था. लेकिन, अब तक इस गिरोह के शातिरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. रवि कुमार उर्फ रवि रंजन जो भी यात्रियों से पैसा लूटा जाता था या फिर उसके एटीएम कार्ड से पैसे की निकासी होती थी उसका गिरोह के शातिरों में बराबर- बराबर बांटता था. नगर थाने की पुलिस जब उसको दबोच लिया तो वह सरगना राजीव चौधरी का गलत नाम बता दिया. लेकिन, पुलिस की चालाकी से सरगना के साथ एक और अपराधी पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है