जालसाज ने कहा- बेटा रेप का गुनहगार, रुलाई सुना कर ठगे 70 हजार

जालसाज ने कहा- बेटा रेप का गुनहगार, रुलाई सुना कर ठगे 70 हजार

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:46 PM

मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बावन बीघा मेन रोड के रहनेवाले राजीव कुमार ठगों के शिकार बन गये. जालसाज ने फोन कर कहा- बेटा रेप का गुनहगार है. उसके रोने की आवाज सुनायी और पिता से 70 हजार रुपये ठग लिए. 13 मई को उनके मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले जालसाज ने खुद को सीबीआइ का अधिकारी बताया. कहा कि आपका बेटा जो जयपुर में पढ़ाई कर रहा है, वह लड़की के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उधर से उनके बेटे की रोने की आवाज सुनायी जो बिल्कुल उनके बेटे से मिल रही थी. बेटे को फोन करने की कोशिश की तो उस समय बेटे की कॉल नहीं लगी. साइबर अपराधियों ने उसको डराते हुए कहा कि अगर 50 हजार रुपये दोगे तो तुम्हारे बेटे को छोड़ दूंगा. इसके बाद तीन बार में 70 हजार रुपये उसने ठगों के बताये यूपीआइ अकाउंट में भेज दिये. जब पैसा भेजने के कुछ समय बाद अपने बेटे को फोन मिलाया तो वह अपने रूम पर था. उसने किसी भी तरह के मामले में पकड़े जाने की बात से इनकार किया. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ. तुरंत साइबर थाने जाकर इसकी शिकायत की. पुलिस ने फ्रॉड किये गए पैसे में से 31 हजार रुपये होल्ड करवा दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version