मड़वन में पूर्व मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं

मड़वन में पूर्व मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं

By ABHAY KUMAR | April 17, 2025 1:36 AM

मड़वन : पूर्व मंत्री इ अजीत कुमार ने बुधवार को प्रखंड के फंदा दुनिया टोला एवं फरकवा सहनी टोला पहुंच कर बिजली की समस्या से परेशान लोगों से भेंट की़ विभागीय अधिकारियों के साथ पहुंचे पूर्व मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी़ं मौके पर उपस्थित सहायक विद्युत अभियंता पश्चिमी, कनीय विद्युत अभियंता मड़वन से समस्याओं का तुरंत निदान करने को कहा़ अधिकारियों ने स्थल जांच की एवं 11 केवीए लाइन का तार टूटने से हो रही परेशानी रोकने का आश्वासन दिया़ अधिकारियों ने फरकवा टोले में पूर्व से लगे जर्जर केबल बदलने एवं टोले में 100 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया़ मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश महतो, मुनीलाल सहनी, गोनौर सहनी, रघुनाथ सिंह, नवल सिंह, गजेंद्र झा, खिखिर सहनी सहित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है