मतदान कर्मी की हर गतिविधि पर चुनाव आयोग की रहेगी नजर

मतदान कर्मी की हर गतिविधि पर चुनाव आयोग की रहेगी नजर

By Prabhat Kumar | October 22, 2025 8:51 PM

लाइव वेबकास्टिंग से मतदान केंद्रों की निगरानी

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बुधवार को केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर में चल रहे मास्टर ट्रेनर के द्वितीय प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण का यह प्रशिक्षण 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. इसके तहत प्रतिदिन दो पालियों में प्रशिक्षण सत्र होंगे, जिनमें कुल 4000 पोलिंग पार्टी कर्मियों (2000 प्रति पाली) को प्रशिक्षित किया जाएगा.24 अक्टूबर को सबसे पहले गायघाट, औराई एवं मीनापुर विधानसभा क्षेत्रों के पीठासीन पदाधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. बुधवार को आयोजित सत्र में 175 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया.

हर कर्मी आयोग के सीधे नियंत्रण में

निरीक्षण के दौरान डीएम श्री सेन ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मी 16 नवंबर तक भारत निर्वाचन आयोग के प्रत्यक्ष नियंत्रण एवं निगरानी में कार्यरत रहेंगे. उन्होंने सभी कर्मियों को पूरी निष्ठा, समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. पीठासीन पदाधिकारी और पी-1 कर्मियों को पोल्ड इवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा कराने की जिम्मेदारी पूरी सावधानी से निभाने और आयोग के प्रत्येक दिशा-निर्देश का सूक्ष्म अनुपालन करने का निर्देश दिया, ताकि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस वर्ष के चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे मतदान केंद्रों की वास्तविक समय में निगरानी की जाएगी. इसलिए पोलिंग पार्टियों को यह कार्य सुनिश्चित करने होंगे.

ससमय मतदान केंद्र पर पहुंचना

मॉक पोल कराना

पीआरओ एप के माध्यम से डेटा अपलोड करना

17-C फॉर्म सही से भरना

नियंत्रण कक्ष से निरंतर संपर्क बनाए रखना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है