कटहीपुल से छाता चौक तक नाले का होगा चौड़ीकरण, 1.35 करोड़ का बना एस्टीमेट
The drain will be widened till Chhata Chowk
रेलवे के साथ हुई मीटिंग के बाद निगम प्रशासन ने लिया फैसला
सदर अस्पताल, स्टेशन रोड सहित आसपास के कई महत्वपूर्ण इलाके से खत्म होगी जलजमाव की समस्या
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में जल-जमाव की पुरानी समस्या से निपटने के लिए रेलवे के साथ हुई मीटिंग के बाद नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है. कटहीपुल सब्जी मंडी से छाता चौक मेन नाले तक सड़क के नीचे नाले के चौड़ीकरण के साथ नये सिरे से निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस काम पर 01.35 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है. इस प्रस्ताव को शनिवार को होने वाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में रखा जायेगा. इसके बाद फिर आगामी निगम बोर्ड की मीटिंग में रख प्रस्ताव की अंतिम मंजूरी मिलेगी. इस नाले के बनने से मुजफ्फरपुर जंक्शन के अलावा मोतीझील, धर्मशाला चौक, इस्लामपुर, स्टेशन रोड, सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट तक का पानी निकलेगा. इन इलाकों में खासकर बारिश के मौसम में पानी जमा होने से यातायात और लोगों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ता है. नाले का एग्जिट पॉइंट संकरा होने और आगे बने नाले की क्षमता कम होने के कारण पानी की निकासी धीमी हो जाती है. इसी कारण, धर्मशाला चौक, सदर अस्पताल और मोतीझील पुल के नीचे अक्सर पानी भर जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
