गन्ने के जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला कर लूटपाट

The criminals took away Rs 2200 cash and a rickshaw

By SUMIT KUMAR | July 14, 2025 8:34 PM

इ-रिक्शा चालक को नशीला जूस पिलाकर लूटा, 2200 नकद और रिक्शा ले उड़े अपराधी संवाददाता, मुजफ्फरपुर हर में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके का है, जहां रविवार की दोपहर एक ई-रिक्शा चालक को नशीला जूस पिलाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित मुकेश कुमार, जो पेशे से इ-रिक्शा चालक हैं, ने बताया कि रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जीरोमाइल से मरवन जाने के लिए रिजर्व करने के बहाने भगवानपुर की ओर ले जाया. भगवानपुर ओवरब्रिज पार करते ही उस व्यक्ति ने मुकेश को गन्ने का जूस पिलाया. जूस पीते ही मुकेश कुमार बेहोश हो गये. जब उन्हें होश आया, तो वे सड़क किनारे पड़े थे. इस दौरान उनके पास से करीब ₹2200 नकद, एक स्मार्टफोन और उनका ई-रिक्शा गायब था. मुकेश कुमार ने इस घटना की जानकारी सदर थाना में दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सदर थानेदार अश्मित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है