Muzaffarpur : सीएसपी में लूटपाट करने पहुंचे अपराधी शोर मचाने पर भागे

Muzaffarpur : सीएसपी में लूटपाट करने पहुंचे अपराधी शोर मचाने पर भागे

By ABHAY KUMAR | July 18, 2025 10:27 PM

प्रतिनिधि, देवरियाकोठी देवरिया चौक स्थित नहर के समीप संचालित पीएनबी के सीसीपी केन्द्र पर शुक्रवार की दाेपहर एक बाइक पर सवार हथियार बंद तीन अपराधियों ने सीसीपी को लूटने का प्रयास किया़ लेकिन अन्य दुकानदार और राहगीरों द्वारा शोर मचाये जाने के कारण तीनों अपराधी सलाहपुर की ओर भाग निकले़ घटनास्थल पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने मामले की जांच करते हुए अपराधियों का पीछा किया़ लेकिन वह भागने में सफल रहा़ सीसीपी संचालक और थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव निवासी पिंकी कुमारी के पति सोनू कुमार ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि मैं अपनी पत्नी के नाम पर सीसीपी चला रहा हू़ं दिन में करीब डेढ़ बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक पैसा निकासी करने के बहाने आये और हाथ में पिस्टल निकाल कर पैसा लूटना चाहा़ इसी क्रम में ग्राहक और अगल-बगल के दुकानदार शोर मचाने लगे़ इसके बाद लोगों को जुटते देख सभी बाइक पर सवार होकर भाग निकले़ दो अपराधी गमछा से मुंह बांधे थे और एक अपराधी मास्क लगाया था़ पुलिस ने बताया कि लाइटर पिस्टल के बल पर डराकर पैसे लूटने का प्रयास किया गया था़ पुलिस तीनों अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है