भीगेगा शहर, अगले 48 घंटे में होगी बारिश

धूप की धमक कम होने के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट हुई. दूसरी ओर उत्तर बिहार के जिलों में अगले 48 घंटों में अधिकांश जगहों पर वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है.

By Anuj Kumar Sharma | March 21, 2025 8:57 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बादलों के घिरने के साथ शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया. धूप की धमक कम होने के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट हुई. दूसरी ओर उत्तर बिहार के जिलों में अगले 48 घंटों में अधिकांश जगहों पर वर्षा होने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने 25 मार्च तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें दो दिन बादल छाये रहने के आसार हैं. उसके बाद मौसम साफ हो सकता है. बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट हुई. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है