Muzaffarpur : अविवाहित मां को पुलिस की मौजूदगी में सौंपा बच्चा

Muzaffarpur : अविवाहित मां को पुलिस की मौजूदगी में सौंपा बच्चा

By ABHAY KUMAR | August 25, 2025 9:54 PM

मड़वन : मड़वन में अविवाहित युवती से जन्मे नवजात को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. सरैया के निजी क्लीनिक में भर्ती बच्चे को रविवार को करजा पुलिस की मौजूदगी में लड़की के माता-पिता व परिजनों को बच्चा लौटाया गया है. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि नवजात बच्चे की अविवाहित मां को सुपुर्द कर दिया गया है. मंगलवार को न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.जानकारी हो कि एक सप्ताह पूर्व एक अविवाहित युवती ने बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद युवती के परिजन बच्चे को लेकर कहीं दूसरी जगह चले गये. वहीं एक निजी अस्पताल पर बच्चा गायब करने का आरोप लगाया गया. विवाद बढ़ने पर बच्चों की काफी खोजबीन की गयी, जिसके बाद सरैया के एक निजी नर्सिंग होम में बच्चा भर्ती मिला. बच्चे का पता लगने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया. लेकिन मां ने बच्चे को लेने से मना कर दिया. उसने पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को रिसीव करने की बात कही. मामले को लेकर अस्पताल संचालक की ओर से भी छवि धूमिल करने सहित अन्य मामलों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है