ट्रक खरीद- बिक्री में पैसा लेनदेन में हुआ था कारोबारी का अपहरण, कच्ची- पक्की चौक से बरामद

ट्रक खरीद- बिक्री में पैसा लेनदेन में हुआ था कारोबारी का अपहरण, कच्ची- पक्की चौक से बरामद

By CHANDAN | May 13, 2025 9:46 PM

: पुलिस ने माधोपुर सुस्ता से एक आरोपी को किया गिरफ्तार : सदर पुलिस आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत कर भेजा जेल : 18 अगस्त 2023 को भी सोनू ने करायी थी प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर ट्रक खरीद- बिक्री में पैसा लेनदेन के विवाद में कारोबारी सोनू कुमार का अपहरण किया गया था. सदर थाने की पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए माधोपुर सुस्ता रोड से आरोपी गणेश राय को गिरफ्तार किया है. वहीं, अपहृत कारोबारी सोनू कुमार को भी सकुशल बरामद कर लिया है. थाने पर पूछताछ करने के बाद मंगलवार की दोपहर पुलिस ने आरोपी गणेश राय को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बरामद कारोबारी का भी थाने में 161 का बयान दर्ज किया गया है. पुलिस उसका बुधवार को कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराएगी. जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना के मठिया निवासी रत्नेश कुमार ने सोमवार को सदर थाने में अपने भाई सोनू कुमार की अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि बीते शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप से उसके भाई सोनू कुमार जो वर्तमान में आइजी कॉलोनी में रहता है उसका अपहरण कर लिया गया है. इसमें माधोपुर सुस्ता के लखींद्र राय व गणेश राय को नामजद आरोपी बनाया था. आरोप था कि 20 लाख की फिरौती के लिए उसके भाई का अपहरण किया गया है. रुपये नहीं देने पर हत्या की धमकी दी जा रही है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी. इसमें पता चला कि ट्रक- खरीद बिक्री को लेकर पैसा लेन- देन के विवाद सोनू कुमार को करजा थाना क्षेत्र के मड़वन में जबरन कार में रखकर उसके परिजन से रुपये का डिमांड किया जा रहा था. :: इनोवा कार सवार पांच लोगों ने किया अपहरण सोनू कुमार ने बताया कि नौ मई की सुबह सात बजे उसको गाड़ी देखने के बहाने बुलाया गया. फिर, उसको करजा के मड़वन में कार सवार पांच लोगों ने अगवा कर लिया. उसको अलग- अलग जगहों पर छिपा कर रखा जाता था. रात में घर में लाकर रखा जाता था. पत्नी को कॉल करके 18 लाख 10 हजार रुपये का डिमांड किया जा रहा था. इससे पहले वह 18 अगस्त 2023 को भी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें ट्रक 9600 रुपये प्रति माह लीज पर लेकर रुपये नहीं देने व रुपये मांगने पर कच्ची- पक्की चौक पर बुलाकर मारपीट व अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया जाता है कि ट्रक फिलहाल सदर पुलिस के कब्जे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है