Muzaffarpur : विशुनपुर सरैया चंवर से अज्ञात युवक का शव बरामद

Muzaffarpur : विशुनपुर सरैया चंवर से अज्ञात युवक का शव बरामद

By ABHAY KUMAR | August 11, 2025 9:30 PM

प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया गांव के समीप एक चंवर से 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया़ मामले में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव बरामद किया गया है़ शव की पहचान नहीं हो सकी है. युवक के गर्दन पर चाकू घोंपे जाने के निशान है़ं जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीण मवेशी के लिए चारा काटने चंवर में गये थे़ इसी दौरान युवक का शव देख ग्रामीणों ने शोर मचाया़ इसके बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गये और घटना की सूचना पुलिस को दी गयी़ पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है